राहू रहस्य :
राहू-केतु चूंकि कर्म नियंत्रक ग्रेह है इनके विषय में मेरा शोध थोडा व्यवहारिक और चकित करने वाला है , यही दोनों इंसान को कई जन्मों तक पितृ दोष के चक्रवयुह में फंसा कर रखते हैं और जब तक उन सारे लोगों का हिसाबकिताब चुकता नहीं करवा देते जिनके साथ किसी भी प्रकार का 'हक़-मार' या 'अन्याय' या 'धोखा' किया हो चाहे वो किसी जानवर को ही कष्ट पहुंचाया हो जैसे कुत्ते को मरवाना , सर्प हत्या करना , मासभक्षण के लिए जीव हत्या करना या भ्रूण हत्या या अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ धोखा करना तब तक हमारी कुंडली में राहू और केतु पितृ-दोष या सभी ग्रहों को बांध कर काल सर्प योग का निर्माण पीढ़ी दर पीढ़ी करते रहते हैं ..... और जब तक जातक का केतु पूरण रूप से खराब नहीं हो जाता तब तक पीछा नहीं छोड़ते या यूं कह लीजिये जिस जन्म में वंश वृद्धि रुक जाती है उस जन्म में मुक्ति की सम्भावना प्रबल हो जाती है यानि केतु+पंचमेश ६/८/१२ में हो , जिस जन्म में केतु खराब मिल गया समझो सबका हिसाब चुकता हो गया ...
अब बात कर लेते हैं उपाय की कौन सा ऐसा उपाय है जो जातक राहू की क्रूरता से मुक्ति पा सके वो है केवल 'त्याग' यानि सांसारिक रहते हुए यदीं हम उस सुख का त्याग ही कर दें जिस के विषय में हमारी कुंडली राहू के कु-प्रभाव में हो यकीं मान लीजिये जीवन दुखों से मुक्त हो जाता है
{जैसे सप्तम राहू होतो विवाह बिलकुल न करें}
{पंचम राहू हो तो संतान का मोह या विचार त्याग दें}
{चुतर्थ और दशम राहू और केतु हो माता-पिता का घर ही त्याग देना ही एक महा उपाय होता है}
...और कहीं यदीं सारे ग्रेह् राहू - केतु की लपेट में हो जिसे हम तथाकथित नाग पाश या काल सर्प कहते हैं उसे तो पूरे परिवार का मोह त्याग कर एक बार तो समाज सेवा में , राजनीती आदि में उतर जाना चाहिए ताकि एक बार तो सब सुख त्याग कर जन कल्याण में जीवन को झोंक देना चाहिए फिर देखिये कैसे मरणोपरांत भी संसार में यश रहता है नहीं यकीं तो बड़े बड़े राज नेतायों , शहीदों , संतों और कर्मयोगी बिजनस-मैन्स की ''काल सर्प युक्त'' कुंडली की विवेचना और उनकी जीवन शैली का आकलन कर लीजिये सब मालूम हो जायेगा .....
परेशानी ये है की साधारण लोगों को सांसारिक सुखों से मोह है , वो विवाह , सन्तान को ही सब कुछ समझते हैं उनके लिए ये व्यवहारिक और अध्यात्मिक उपाय बहुत मुश्किल है आप सामने वाले लाख समझा लो की तुम्हारी कुंडली में सप्तमेश और राहू अष्टम है विवाह करवाते ही पूर्व जन्म का श्राप जाग जायेगा शादी मत करना तो या तो वो ज्योतिषी को ही मूर्ख कहेगा या कहेगा महाराज जी इसका कोई उपाय तो होगा :))
लोगों को नारियल , सिक्का , जौं , मूलियाँ , नील , सर्प , कम्बल वाले उपाय चाहिए जो की और भी उलझा देते हैं या फिर कोई घर बैठे करने वाला मन्त्र चाहिए जो की संसार में ईमान को ताक पर रख कर, स्वार्थी हो कर किया जाता है जैसे देवता सिर्फ मन्त्र की ध्वनी सुनते हैं बाकी झूठ-चोरी-चकारी तो देखते ही नहीं हैं .... और अफ़सोस हमे अपना खोखला वर्चस्व बचने के लिए वही उपाय करवाने पड़ते हैं जो जनता को मन भाते हैं :((
इसीलिए गुरु नानक जी में कहा है ''नानक दुखिया सब संसार'' और इन चीज़ों से लाख उपाय कर लीजिये ,,,,दुखी रहेगा ही .....!!!!!!!!
Mantras of Rahu
"Aum rahave namah"
"Aum rang rahave namah aum"
"Om dhum ram rahave namah"
"Om bhraam bhreem bhraum sah rahave namah"
"Om raam rahve namah"
"Ardakayam mahaviryam chandraditya vimardanam singhika garba sambootam tam rahum pranamamyaham."
Meaning
I offer my obeisance’s to Rahu who was born from the womb of Simhika and who has only half a body yet possess great power, being able to subdue the Sun and the Moon.
These mantras are normally chanted on 108 japa beads and may be recited for 18,000 times within 40 days during night and puja should be performed with blue flowers and sandal wood. One can begin the recitation of the mantra on a Saturday during the bright half of the Moon. Presence of Kali and Durga yantra at the place of recitation may help one in achieving the desired results faster.
Rahu Gayatri Mantra
AUM Sookdantaya Vidmahe,
Ugraroopaya Dhimahi,
tanno Rahu Prachodayat.
Rahu Shanti Mantra
"Om Rahuve Devaye Shaantim, Rahuve Kripaaye Karoti, Rahuaaye chamaaye abhilaashat, Om Rahuve Namoh Namah.”
Meaning
Rahu Deva, I pray to you. Please forgive my sins and give me your blessings.
If Rahu is affecting your life adversely then the above mantra can be chanted 2 times a day to reduce its effects one in the morning before sunrise and one in the evening after sunset.
"Aum rahave namah"
"Aum rang rahave namah aum"
"Om dhum ram rahave namah"
"Om bhraam bhreem bhraum sah rahave namah"
"Om raam rahve namah"
"Ardakayam mahaviryam chandraditya vimardanam singhika garba sambootam tam rahum pranamamyaham."
Meaning
I offer my obeisance’s to Rahu who was born from the womb of Simhika and who has only half a body yet possess great power, being able to subdue the Sun and the Moon.
These mantras are normally chanted on 108 japa beads and may be recited for 18,000 times within 40 days during night and puja should be performed with blue flowers and sandal wood. One can begin the recitation of the mantra on a Saturday during the bright half of the Moon. Presence of Kali and Durga yantra at the place of recitation may help one in achieving the desired results faster.
Rahu Gayatri Mantra
AUM Sookdantaya Vidmahe,
Ugraroopaya Dhimahi,
tanno Rahu Prachodayat.
Rahu Shanti Mantra
"Om Rahuve Devaye Shaantim, Rahuve Kripaaye Karoti, Rahuaaye chamaaye abhilaashat, Om Rahuve Namoh Namah.”
Meaning
Rahu Deva, I pray to you. Please forgive my sins and give me your blessings.
If Rahu is affecting your life adversely then the above mantra can be chanted 2 times a day to reduce its effects one in the morning before sunrise and one in the evening after sunset.
— with Pandit Satwant Sharma, Govind Godham India, Suresh Juneja and 47 others at Google.