""दिशा का निर्धारण करें और अधिक से अधिक शेयर करें""
वास्तु शास्त्र की शुरुवात होती है दिशाओं के निर्धारण से , लोगों को अपने घर की दिशा को लेकर कुछ न कुछ भ्रम जरुर बना रहता है ,आज हम लोग बात करेंगे कि कैसे दिशा का निर्धारण किया जाये ।
वास्तु में दिशाओं का सर्वाधिक महत्व होता है। तभी तो भवन निर्माण करते समय या भूखण्ड क्रय करते समय दिशाओं का विशेष खयाल रखा जाता है।
**सबसे पहले बाजार से एक दिशा सूचक यंत्र खरीद कर अपने पास रखे रहें
**दिशा सूचक यंत्र को घर के मध्य में रखें
**दिशा सूचक यंत्र में 0 से लेकर 360 नम्बर लिखा मिलेगा
**दिशा सूचक यंत्र में एक नीडल [तीर का निशान] होता है जो थोड़ी देर घुमने के बाद स्थिर हो जाता है
**नीडल के स्थिर होने के बाद नीडल और ० को मिला दें
**नीडल और 0 को मिलाने के बाद नीडल कि दिशा उत्तर [N] दिशा कहलाती है ,जीरो के उपर उत्तर लिखा मिलेगा
**जहाँ पर 90 लिखा है वही पूर्व [E] दिशा होगा
**जहाँ पर 180 लिखा है वही दक्षिण [S] दिशा होगा
**जहाँ पर 270 लिखा है वही पश्चिम [W] दिशा होगा
**जहाँ पर 45 लिखा है वही इशान [NE] दिशा होगा
**जहाँ पर 135 लिखा है वही आग्नेय [SE] दिशा होगा
**जहाँ पर 225 लिखा है वही नेऋत्य [SW] दिशा होगा
**जहाँ पर 315 लिखा है वही वायव्य [NW] दिशा होगा
plz like this page
https://www.facebook.com/
इस पेज में केवल वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित फोटो या जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं ,,,,इस पेज में वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित वो सब जानकारी है जो आप जरुर जानना चाहेंगे
http://www.facebook.com/
क्या आप वास्तु-शास्त्र में रूचि रखते हैं ,,,,,,,,,? क्या आप वास्तु शास्त्र सीखना चाहते हैं .......वो भी नि :शुल्क .....?क्या आप वास्तु सलाहकार हैं ,क्या इस मंच के माध्यम से वास्तु की जानकारी देना चाहते हैं ----?
Mob--8878168080
No comments:
Post a Comment