Sunday, July 1, 2012



अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस
::: +++ "वास्तु शास्त्र से करें शराब सिगरेट ,हुक्का का निदान" +++ :::
कंही आपका बच्चा स्कुल जाने के बहाने हुक्का बार तो नही जाता -------
कंही आपका शयन कक्ष अग्नि कोण [दक्षिण-पूर्व ] में तो नहीं है .........इस कोण में सोने वाले शराब ,बीडी, सिगरेट ,हुक्का पिने के शौकीन होते हैं ,अग्नि कोण में सोने वाले चेन-स्मोकर होते हैं ।इस कोण में सोने वाले तेज-टर्रात होते हैं ,पति -पत्नी अगर इस कोण में सो जाएँ तो उनके बीच हमेशा लड़ाई -झगडा होते रहता है ,कंही आपका बच्चा भी हुक्का पिने तो नहीं जाता है ......देखिये कंही आपने अपने बच्चे को अग्नि कोण में तो सुला नही रखा है ....? अगर आपका बच्चा अग्नि कोण में सो रहा है तो उसे तुरंत इशान कोण या पूर्व के कमरे में भेजें ,क्योंकि अग्नि कोण में सोने वाले लोग शुक्र के प्रभाव से रंगीन मिजाज के भी होते हैं
अधिकतर भारतीय समाज में तलाक के जो केस आते हैं वहाँ पति पत्नी का शयन कक्ष आग्नेय कोण में मिलता है ---एक तो आग्नेय कोण विवाद देता है दूसरा आग्नेय कोण जातक को रंगीन मिजाज बनाता है ,रंगीन मिजाज होने से शक कि सम्भावना को बड़ा देता है -----लेकिन यही अग्नि कोण ,कलाकारों टीवी ,फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों को काम का अच्छा मौका भी देता है
reporting by---Manoj Dwivedi
हुक्का बार में पकड़ी गई टीवी सीरियल की बहू
मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगर बांद्रा में एक हुक्का बार में छापा मारा। छापे में पुलिस टीवी सीरियल की बहू और राज्य के स्वास्‍थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी के बेटे समेत 21 लोगों को पकड़ा। रात के दो बजे हुई इस कार्रवाई को कवर करने जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो वहां टीवी ऐक्ट्रेस और दूसरे रईसजादों ने उनके साथ बदतमीजी की और उन पर हमला किया। टीवी सीरियल की अदाकारा ने तस्वीर ले रहे कैमरामैन के साथ हाथापाई की।

plz like this page

https://www.facebook.com/VastuPhoto

इस पेज में केवल वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित फोटो या जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं ,,,,इस पेज में वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित वो सब जानकारी है जो आप जरुर जानना चाहेंगे

http://www.facebook.com/groups/305473562827177/

क्या आप वास्तु-शास्त्र में रूचि रखते हैं ,,,,,,,,,? क्या आप वास्तु शास्त्र सीखना चाहते हैं .......वो भी नि :शुल्क .....?क्या आप वास्तु सलाहकार हैं ,क्या इस मंच के माध्यम से वास्तु की जानकारी देना चाहते हैं ----?

Mob--8878168080
 
 

No comments:

Post a Comment