Tuesday, July 31, 2012




राहू रहस्य :

राहू-केतु चूंकि कर्म नियंत्रक ग्रेह है इनके विषय में मेरा शोध थोडा व्यवहारिक और चकित करने वाला है , यही दोनों इंसान को कई जन्मों तक पितृ दोष के चक्रवयुह में फंसा कर रखते हैं और जब तक उन सारे लोगों का हिसाबकिताब चुकता नहीं करवा देते जिनके साथ किसी भी प्रकार का 'हक़-मार' या 'अन्याय' या 'धोखा' किया हो चाहे वो किसी जानवर को ही कष्ट पहुंचाया हो जैसे कुत्ते को मरवाना , सर्प हत्या करना , मासभक्षण के लिए जीव हत्या करना या भ्रूण हत्या या अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ धोखा करना तब तक हमारी कुंडली में राहू और केतु पितृ-दोष या सभी ग्रहों को बांध कर काल सर्प योग का निर्माण पीढ़ी दर पीढ़ी करते रहते हैं ..... और जब तक जातक का केतु पूरण रूप से खराब नहीं हो जाता तब तक पीछा नहीं छोड़ते या यूं कह लीजिये जिस जन्म में वंश वृद्धि रुक जाती है उस जन्म में मुक्ति की सम्भावना प्रबल हो जाती है यानि केतु+पंचमेश ६/८/१२ में हो , जिस जन्म में केतु खराब मिल गया समझो सबका हिसाब चुकता हो गया ...

अब बात कर लेते हैं उपाय की कौन सा ऐसा उपाय है जो जातक राहू की क्रूरता से मुक्ति पा सके वो है केवल 'त्याग' यानि सांसारिक रहते हुए यदीं हम उस सुख का त्याग ही कर दें जिस के विषय में हमारी कुंडली राहू के कु-प्रभाव में हो यकीं मान लीजिये जीवन दुखों से मुक्त हो जाता है
{जैसे सप्तम राहू होतो विवाह बिलकुल न करें}
{पंचम राहू हो तो संतान का मोह या विचार त्याग दें}
{चुतर्थ और दशम राहू और केतु हो माता-पिता का घर ही त्याग देना ही एक महा उपाय होता है}

...और कहीं यदीं सारे ग्रेह् राहू - केतु की लपेट में हो जिसे हम तथाकथित नाग पाश या काल सर्प कहते हैं उसे तो पूरे परिवार का मोह त्याग कर एक बार तो समाज सेवा में , राजनीती आदि में उतर जाना चाहिए ताकि एक बार तो सब सुख त्याग कर जन कल्याण में जीवन को झोंक देना चाहिए फिर देखिये कैसे मरणोपरांत भी संसार में यश रहता है नहीं यकीं तो बड़े बड़े राज नेतायों , शहीदों , संतों और कर्मयोगी बिजनस-मैन्स की ''काल सर्प युक्त'' कुंडली की विवेचना और उनकी जीवन शैली का आकलन कर लीजिये सब मालूम हो जायेगा .....

परेशानी ये है की साधारण लोगों को सांसारिक सुखों से मोह है , वो विवाह , सन्तान को ही सब कुछ समझते हैं उनके लिए ये व्यवहारिक और अध्यात्मिक उपाय बहुत मुश्किल है आप सामने वाले लाख समझा लो की तुम्हारी कुंडली में सप्तमेश और राहू अष्टम है विवाह करवाते ही पूर्व जन्म का श्राप जाग जायेगा शादी मत करना तो या तो वो ज्योतिषी को ही मूर्ख कहेगा या कहेगा महाराज जी इसका कोई उपाय तो होगा :))

लोगों को नारियल , सिक्का , जौं , मूलियाँ , नील , सर्प , कम्बल वाले उपाय चाहिए जो की और भी उलझा देते हैं या फिर कोई घर बैठे करने वाला मन्त्र चाहिए जो की संसार में ईमान को ताक पर रख कर, स्वार्थी हो कर किया जाता है जैसे देवता सिर्फ मन्त्र की ध्वनी सुनते हैं बाकी झूठ-चोरी-चकारी तो देखते ही नहीं हैं .... और अफ़सोस हमे अपना खोखला वर्चस्व बचने के लिए वही उपाय करवाने पड़ते हैं जो जनता को मन भाते हैं :((

इसीलिए गुरु नानक जी में कहा है ''नानक दुखिया सब संसार'' और इन चीज़ों से लाख उपाय कर लीजिये ,,,,दुखी रहेगा ही .....!!!!!!!!


Mantras of Rahu

"Aum rahave namah"

"Aum rang rahave namah aum"

"Om dhum ram rahave namah"

"Om bhraam bhreem bhraum sah rahave namah"

"Om raam rahve namah"

"Ardakayam mahaviryam chandraditya vimardanam singhika garba sambootam tam rahum pranamamyaham."

Meaning

I offer my obeisance’s to Rahu who was born from the womb of Simhika and who has only half a body yet possess great power, being able to subdue the Sun and the Moon.

These mantras are normally chanted on 108 japa beads and may be recited for 18,000 times within 40 days during night and puja should be performed with blue flowers and sandal wood. One can begin the recitation of the mantra on a Saturday during the bright half of the Moon. Presence of Kali and Durga yantra at the place of recitation may help one in achieving the desired results faster.

Rahu Gayatri Mantra

AUM Sookdantaya Vidmahe,

Ugraroopaya Dhimahi,

tanno Rahu Prachodayat.

Rahu Shanti Mantra

"Om Rahuve Devaye Shaantim, Rahuve Kripaaye Karoti, Rahuaaye chamaaye abhilaashat, Om Rahuve Namoh Namah.”

Meaning

Rahu Deva, I pray to you. Please forgive my sins and give me your blessings.

If Rahu is affecting your life adversely then the above mantra can be chanted 2 times a day to reduce its effects one in the morning before sunrise and one in the evening after sunset.


Tuesday, July 10, 2012

Egg






अण्डे का सच और रहस्य जिसे पढ़ कर सारा भारत देश अंडा खाना छोड देगा !
आजकल मुझे यह देख कर अत्यंत खेद और आश्चर्य होता है की अंडा शाकाहार का पर्याय बन चुका है,ब्राह्मणों से लेकर जैनियों तक सभी ने खुल्लमखुल्ला अंडा खाना शुरू कर दिया है ...खैर मै ज्यादा भूमिका और प्रकथन में न जाता हुआ सीधे तथ्य पर आ रहा हूँ
मादा स्तनपाईयों (बन्दर बिल्ली गाय मनुष्य) में एक निश्चित समय के बाद अंडोत्सर्जन एक चक्र के रूप में होता है उदारहरणतः मनुष्यों में यह महीने में एक बार,.. चार दिन तक होता है जिसे माहवारी या मासिक धर्म कहते है ..उन दिनों में स्त्रियों को पूजा पाठ चूल्हा रसोईघर आदि से दूर रखा जाता है ..यहाँ तक की स्नान से पहले किसी को छूना भी वर्जित है कई परिवारों में ...शास्त्रों में भी इन नियमों का वर्णन है
इसका वैज्ञानिक विश्लेषण करना चाहूँगा ..मासिक स्राव के दौरान स्त्रियोंमें मादा हार्मोन (estrogen) की अत्यधिक मात्रा उत्सर्जित होती है और सारे शारीर से यह निकलता रहता है ..
इसकी पुष्टि के लिए एक छोटा सा प्रयोग करिये ..एक गमले में फूल या कोई भी पौधा है तो उस पर रजस्वला स्त्री से दो चार दिन तक पानी से सिंचाई कराइये ..वहपौधा सूख जाएगा ,
अब आते है मुर्गी के अण्डे की ओर
१) पक्षियों (मुर्गियों) में भी अंडोत्सर्जन एक चक्र के रूप में होता है अंतर केवल इतना है की वह तरल रूप में ना हो कर ठोस (अण्डे) के रूप में बाहर आता है ,
२) सीधे तौर पर कहा जाए तो अंडा मुर्गी की माहवारी या मासिक धर्म है और मादा हार्मोन (estrogen) से भरपूर है और बहुत ही हानिकारक है
३) ज्यादा पैसे कमाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आजकल मुर्गियोंको भारत में निषेधित ड्रग ओक्सिटोसिन(oxyt ocin) का इंजेक्शन लगाया जाता है जिससे के मुर्गियाँ लगातार अनिषेचित (unfertilized) अण्डे देती है
४) इन भ्रूणों (अन्डो) को खाने से पुरुषों में (estrogen) हार्मोन के बढ़ने के कारण कई रोग उत्पन्न हो रहे है जैसे के वीर्य में शुक्राणुओ की कमी (oligozoospermi a, azoospermia) , नपुंसकता और स्तनों का उगना (gynacomastia), हार्मोन असंतुलन के कारण डिप्रेशनआदि ...
वहीँ स्त्रियों में अनियमित मासिक, बन्ध्यत्व, (PCO poly cystic oveary) गर्भाशय कैंसर आदि रोग हो रहे है
५) अन्डो में पोषक पदार्थो के लाभ से ज्यादा इन रोगों से हांनी का पलड़ा ही भारी है .
६) अन्डो के अंदर का पीला भाग लगभग ७० % कोलेस्ट्रोल है जो की ह्रदय रोग (heart attack) का मुख्य कारण है
7) पक्षियों की माहवारी (अन्डो) को खाना धर्म और शास्त्रों के विरुद्ध , अप्राकृतिक , और अपवित्र और चंडाल कर्म है
इसकी जगह पर आप दूध पीजिए जो के पोषक , पवित्र और शास्त्र सम्मत भी है | आभार : Don't Accept Others Defination, Define Yourself.

Tuesday, July 3, 2012

SHANI YANTRA








     

Shani Yantra
It is used to get blessings of Shani Dev.
Some people can not afford Neelam.
They can also wear it in the form of a pendent or as a ring.
The yantra has to be inscribed on a plate made of gold or a ring or a pendent.
If you can't afford gold then you can draw the yantra on a bhijpatra with the ink of Ashthgandh and pencil made of wood of pomegranate.
The yantra has to be drawn on Saturday of Krishna Paksha on Pushya, Anuradha or Uttar Bhadrpad nakshtra.
Recite 3 Mala of the following mantra
ॐ शं शनैरचराय नमः I
Om Sham Shaneshchraya Namah.
Keep the yantra in a black cloth with you.
Pendent or ring can be worn.
The yantra on bhijpatra can be kept in a silver tabeej and worn around the neck.
After this donate the articles of Shani Dev.

 

व्यक्ति को ऋण मुक्त मुक्ति हेतु उपाय
न्यूनतम दस मंगलवार लगातार नियमित रूप से शिव लिंग पर मसूर की दाल ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम: मन्त्र का उच्चारण करते हुए अर्पित करें तो अवश्य ही ऋण से मुक्ति की परिस्थितियाँ निर्मित होने लगेंगी.

Runa mochana mangala stotram

Translated by P. R. Ramachander
The planet Mars is the son of the goddess Earth. He was born of the three drops of sweat of Lord Shiva which fell on the earth. The earth goddess was requested to bring him up and thus became his mother. Apart from helping in marriage and clearing of debts, he also helps us to lead a healthy life. Recitation of this stotra is propitious on Tuesdays.
 
Mangalo bhoomi puthrascha runahartha dana pradha,
Sthirasanomaha kaya sarva karma virodhaka., 1

He who grants good life, he who is the son of the earth,
He who wipes away debt, he who blesses with wealth,
He who has a stable seat, he who a gross body,
And he helps in carrying out all duties.

 
Lohitho, lohithakshascha Samagaanam krupakara,
Dharathmaja kujo, bhoumo, bhoothidho, bhoominandana., 2

He who is reddish. He who is red eyed,
He who is merciful to those who sing Sama Veda,
He who is son of earth, He who is mars,
He who is born of earth, he who is kind to all,
And he who gives happiness to planet earth.

 
Angarako yamaschaiva sarvarogapaharka,
Vrushte kartha aapahartha cha sarva kama phala pradha., 3

He who is like a burning ember, he who is the one who controls,
He who cures all diseases, He who causes or stops rain,
And he who helps us fulfills all our wishes.

 
Yethani kuja namani nithyam ya sradhaya padeth,
Runam na jayathethasya danam seegramavapunuyath., 4

He who reads daily these names of mars with devotion,
Is never bothered by debts and earns money quickly.

 
Darani garbha sambhootham, vidhyut kanthi sama prabham,
Kumaram shakthi hasthamchamangalam pranamamyaham., 5

I salute that Mangala who is born out of earth,
Who is like a streak of lightning,
Who is a lad and who carries Shakthi.

 
Sthothram angarakasyethathpadaneeyam sada nrubhi,
Na thesham bhoumaja peeda swalpapi bhavathi kwachith., 6

To the king like person who reads this prayer of Mars always
The bad effects of the son of earth, will not affect even a little.

 
Angaraka maha bhaga Bhagawan baktha vathsalam,
Thwam namami mamasesham runamasu vinasaya., 7

Oh God who burns like ember, who is a great God,
Who is very merciful to his devotees, my salutations to you,
And I request, please destroy all my loans completely.

 
Runa rogadhi daridryam ye chanye hyapamruthyuve,
Bhaya klesa manasthapa nasyanthu mama sarvadha., 8

Please always destroy debts, diseases, poverty,
Untimely death, fear, sufferings and mental turmoil .

 
Athi vakra duraradhya bhoga muktha jithathmana,
Thushto dadhasi samrajyam rushto harasi thath kshanath., 9

You are crooked, difficult to worship,
You grant salvation to those enjoy,
And also to those who control their senses,
And if you are pleased you grant a kingdom,
And if you are angry take it back immediately.

 
Virinchi sakra vishnunaam manushyanam thu kaa katha,
Thenathwam sarva sathvena graham rajo maha bala., 10

You have done like this to Brahma, Indra and Vishnu,
And is there a need to tell about human beings,
And due to this you are the king of planets and very strong,
And you would give everything to those who pray to you.

 
Puthran dehi danam dehi thwamasmi saranagatha,
Runa daridrya dukhena shathrunaam cha bhayath thatha., 11

Please give me son, please give me wealth,
I am surrendering to you only and so please,
Remove debts, poverty, sorrow and fear from enemies.

 
Yebhir dwadasabhi slokai ya sthouthi cha darasutham,
Mahatheem sriyamapnothi hyaparo danadho yuva., 12
 
He who worships the son of earth by these twelve verses,
Would get lot of wealth and would live like the god of wealth.

Rinn Mochaka Magnal Stotra

by Aacharya Kamal Nandlal on Tuesday, July 3, 2012 at 2:56pm

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ऋणमोचक मंगल स्तोत्र
श्रीगणेशाय नमः
The planet Mars is the son of the goddess Earth. It was born of the three drops of sweat of Lord Shiva which fell on the earth. The earth goddess was requested to bring him up and thus became his mother. Apart from helping in marriage and clearing of debts, he also helps us to lead a healthy life. Recitation of Rinn Mochaka Magnal Stotra is propitious on Tuesdays. 

मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः। स्थिरासनो महाकयः सर्वकर्मविरोधकः ॥१॥
1. He who grants good life, he who is the son of the earth, he who wipes away debt, he who blesses with wealth, He who has a stable seat, he who a gross body,And he helps in carrying out all duties.

लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकरः। धरात्मजः कुजो भौमो भूतिदो भूमिनन्दनः॥२॥
 2. He who is reddish. He who is red eyed,He who is merciful to those who sing Sama Veda,He who is son of earth, He who is mars, He who is born of earth, he who is kind to all, and he who gives happiness to planet earth.

अङ्गारको यमश्चैव सर्वरोगापहारकः। व्रुष्टेः कर्ताऽपहर्ता च सर्वकामफलप्रदः॥३॥
3. He who is like a burning ember, he who is the one who controls,He who cures all diseases, he who causes or stops rain, and he who helps us fulfills all our wishes.

एतानि कुजनामनि नित्यं यः श्रद्धया पठेत्। ऋणं न जायते तस्य धनं शीघ्रमवाप्नुयात्॥४॥
4. He who reads daily these names of mars with devotion,Is never bothered by debts and earns money quickly.

धरणीगर्भसम्भूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम्। कुमारं शक्तिहस्तं च मङ्गलं प्रणमाम्यहम्॥५॥
5. I salute that Mangala who is born out of earth,Who is like a streak of lightning,Who is a lad and who carries Shakthi.

स्तोत्रमङ्गारकस्यैतत्पठनीयं सदा नृभिः। न तेषां भौमजा पीडा स्वल्पाऽपि भवति क्वचित्॥६॥
6. To the king like person who reads this prayer of Mars always The bad effects of the son of earth, will not affect even a little.

अङ्गारक महाभाग भगवन्भक्तवत्सल। त्वां नमामि ममाशेषमृणमाशु विनाशय॥७॥
7. Oh God who burns like ember, who is a great God,Who is very merciful to his devotees, my salutations to you, and I request, please destroy all my loans completely.

ऋणरोगादिदारिद्रयं ये चान्ये ह्यपमृत्यवः। भयक्लेशमनस्तापा नश्यन्तु मम सर्वदा॥८॥
8. Please always destroy debts, diseases, poverty, Untimely death, fear, sufferings and mental turmoil .

अतिवक्त्र दुरारार्ध्य भोगमुक्त जितात्मनः। तुष्टो ददासि साम्राज्यं रुश्टो हरसि तत्ख्शणात्॥९॥
9. You grant salvation to those enjoy,And also to those who control their senses,And if you are pleased you grant a kingdom,And if you are angry take it back immediately.

विरिंचिशक्रविष्णूनां मनुष्याणां तु का कथा। तेन त्वं सर्वसत्त्वेन ग्रहराजो महाबलः॥१०॥
10. ou have done like this to Brahma, Indra and Vishnu,And is there a need to tell about human beings,And due to this you are the king of planets and very strong, and you would give everything to those who pray to you.

पुत्रान्देहि धनं देहि त्वामस्मि शरणं गतः। ऋणदारिद्रयदुःखेन शत्रूणां च भयात्ततः॥११॥
11. Please give me son, please give me wealth,I am surrendering to you only and so please,Remove debts, poverty, sorrow and fear from enemies.

एभिर्द्वादशभिः श्लोकैर्यः स्तौति च धरासुतम्। महतिं श्रियमाप्नोति ह्यपरो धनदो युवा॥१२॥
12. He who worships the son of earth by these twelve verses,Would get lot of wealth and would live like the god of wealth.

॥इति श्री ऋणमोचक मङ्गलस्तोत्रम् सम्पूर्नम्॥ 

 

Rules after marrage

Rules after Marriage
If you are already in a relationship or married, these are the rules that you ought to follow:
1. The female always makes the rules.
2. These rules are subject to change at any time without prior notification.
3. No male can possibly know all the rules.
4. If the female suspects that the male knows all the rules, she must immediately change some or all of the rules.
5. The female is never wrong.
6. If the female is wrong, it is because of a misunderstanding which was a direct result of something the male said or did wrong.

































































































































7. If rule number 6 applies, the male must immediately apologize for causing the misunderstanding.
8. The female can change her mind at any given point in time.
9. The male must never change his mind without express written consent of the female.
10. The female has every right to be angry or upset at any time.
11. The male must remain calm at all times, unless the female wants him to be angry or upset.
12. The female must under no circumstances let the male know whats on her mind whether she wants him to be calm, angry or upset.
13. Any attempt to document these rules could result in bodily harm.
14. The female always gets the last word !!!











    

Sunday, July 1, 2012


### ""आपके फ्लेट का वास्तु विश्लेषण""###
**शुभ--१.इशान कोण में मुख्य प्रवेश द्वार
२.नेऋत्य कोण और दक्षिण में शयन कक्ष
**वास्तु दोष
*इशान कोण में शौचालय --इस कोण पर देवताओं का निवास होता है --यहाँ पर पूजा रूम होना चाहिए
*इशान कोण में किचन --इस स्थान पर अग्नि है --इस कोण पर पानी होना चाहिए --अग्नि और पानी एक दुसरे के परम विरोधी हैं
*आग्नेय कोण में शौचालय ---इस कोण में खाना बनाना चाहिए ---यह पर लेट्रिन है ----इस कोण पर अग्नि होना चाहिए ---यहाँ पर पानी है
कुल मिलाकर यह फ्लेट अत्यंत ही ख़राब है

Que by--Ram D Prakash---Is flat ke Vastu dosh and unke upay batai

Hitesh Joshi Hi !!--- Ram 1)sabse pahele main door k pas tollet hai,2)bedroom k pas tollet.ye 2no dos utpan karte hai.upay hai per aapne hall siting-bed sitin k bareme nahi bataya.sabse pahele eshe complet kate.

C.s. Katta--- toilet aur kitchen ki wall ek hi hai. galat hai.

Ram D Prakash--- hall me TV bedroom ki wall par laga hua hai aur sofa L-shape me TV Kevin samne aur sliding door rakha hai...... Hall bagel wala bedroom ko main bedroom banaya hai. ..... Ye kiraye ka flat hai to hum jyada kuch nahi kar sakte hai. ... Esliye Vastu ko sahi karne ki upaye batai, please.....

Arun Sharma ---Main gate Par 1 Protect outside pyramid, dono Toilet ke gate ki chokhat par ek Pyra strip aur ander ek Natron Pyramid, Kitchen ke South East zone mein Ek Shift Pyramid, Master Bed Rooms ke Charon Corners mein Pyra Angles lagayein Ceiling mein aur Exact SW mein Flat Max Lagayein aur Flat ke center mein ek Flat Max Lagayein Flat OK Ho jayega ye saare pyrahttp://www.jiten.in/authorizedcenters.aspmid instruments aapko kisi bhi pyramid dealer se mil jayenge jo poore desh mein faile hain http://www.jiten.in/authorizedcenters.asp

Deonarayan Sharma Vastu Shastri --कृपया अपने विचार रखें

Manish Solanki ---रसोई और बाथरूम जुड़े हुए नहीं होने चाहिए..ईशान में बाथरूम होना भी ठीक नहीं है..दक्षिण-पश्चिम में कमरों की खिड़की होना भी दोषपूर्ण है..


plz like this page

https://www.facebook.com/VastuPhoto

इस पेज में केवल वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित फोटो या जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं ,,,,इस पेज में वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित वो सब जानकारी है जो आप जरुर जानना चाहेंगे

http://www.facebook.com/groups/305473562827177/

क्या आप वास्तु-शास्त्र में रूचि रखते हैं ,,,,,,,,,? क्या आप वास्तु शास्त्र सीखना चाहते हैं .......वो भी नि :शुल्क .....?क्या आप वास्तु सलाहकार हैं ,क्या इस मंच के माध्यम से वास्तु की जानकारी देना चाहते हैं ----?

Mob--8878168080
 
 



अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस
::: +++ "वास्तु शास्त्र से करें शराब सिगरेट ,हुक्का का निदान" +++ :::
कंही आपका बच्चा स्कुल जाने के बहाने हुक्का बार तो नही जाता -------
कंही आपका शयन कक्ष अग्नि कोण [दक्षिण-पूर्व ] में तो नहीं है .........इस कोण में सोने वाले शराब ,बीडी, सिगरेट ,हुक्का पिने के शौकीन होते हैं ,अग्नि कोण में सोने वाले चेन-स्मोकर होते हैं ।इस कोण में सोने वाले तेज-टर्रात होते हैं ,पति -पत्नी अगर इस कोण में सो जाएँ तो उनके बीच हमेशा लड़ाई -झगडा होते रहता है ,कंही आपका बच्चा भी हुक्का पिने तो नहीं जाता है ......देखिये कंही आपने अपने बच्चे को अग्नि कोण में तो सुला नही रखा है ....? अगर आपका बच्चा अग्नि कोण में सो रहा है तो उसे तुरंत इशान कोण या पूर्व के कमरे में भेजें ,क्योंकि अग्नि कोण में सोने वाले लोग शुक्र के प्रभाव से रंगीन मिजाज के भी होते हैं
अधिकतर भारतीय समाज में तलाक के जो केस आते हैं वहाँ पति पत्नी का शयन कक्ष आग्नेय कोण में मिलता है ---एक तो आग्नेय कोण विवाद देता है दूसरा आग्नेय कोण जातक को रंगीन मिजाज बनाता है ,रंगीन मिजाज होने से शक कि सम्भावना को बड़ा देता है -----लेकिन यही अग्नि कोण ,कलाकारों टीवी ,फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों को काम का अच्छा मौका भी देता है
reporting by---Manoj Dwivedi
हुक्का बार में पकड़ी गई टीवी सीरियल की बहू
मुंबई पुलिस ने पश्चिमी उपनगर बांद्रा में एक हुक्का बार में छापा मारा। छापे में पुलिस टीवी सीरियल की बहू और राज्य के स्वास्‍थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी के बेटे समेत 21 लोगों को पकड़ा। रात के दो बजे हुई इस कार्रवाई को कवर करने जब मीडियाकर्मी पहुंचे तो वहां टीवी ऐक्ट्रेस और दूसरे रईसजादों ने उनके साथ बदतमीजी की और उन पर हमला किया। टीवी सीरियल की अदाकारा ने तस्वीर ले रहे कैमरामैन के साथ हाथापाई की।

plz like this page

https://www.facebook.com/VastuPhoto

इस पेज में केवल वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित फोटो या जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं ,,,,इस पेज में वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित वो सब जानकारी है जो आप जरुर जानना चाहेंगे

http://www.facebook.com/groups/305473562827177/

क्या आप वास्तु-शास्त्र में रूचि रखते हैं ,,,,,,,,,? क्या आप वास्तु शास्त्र सीखना चाहते हैं .......वो भी नि :शुल्क .....?क्या आप वास्तु सलाहकार हैं ,क्या इस मंच के माध्यम से वास्तु की जानकारी देना चाहते हैं ----?

Mob--8878168080
 
 

Disha nirdharan











 
""दिशा का निर्धारण करें और अधिक से अधिक शेयर करें""
वास्तु शास्त्र की शुरुवात होती है दिशाओं के निर्धारण से , लोगों को अपने घर की दिशा को लेकर कुछ न कुछ भ्रम जरुर बना रहता है ,आज हम लोग बात करेंगे कि कैसे दिशा का निर्धारण किया जाये ।
वास्तु में दिशाओं का सर्वाधिक महत्व होता है। तभी तो भवन निर्माण करते समय या भूखण्ड क्रय करते समय दिशाओं का विशेष खयाल रखा जाता है।
**सबसे पहले बाजार से एक दिशा सूचक यंत्र खरीद कर अपने पास रखे रहें
**दिशा सूचक यंत्र को घर के मध्य में रखें
**दिशा सूचक यंत्र में 0 से लेकर 360 नम्बर लिखा मिलेगा
**दिशा सूचक यंत्र में एक नीडल [तीर का निशान] होता है जो थोड़ी देर घुमने के बाद स्थिर हो जाता है
**नीडल के स्थिर होने के बाद नीडल और ० को मिला दें
**नीडल और 0 को मिलाने के बाद नीडल कि दिशा उत्तर [N] दिशा कहलाती है ,जीरो के उपर उत्तर लिखा मिलेगा
**जहाँ पर 90 लिखा है वही पूर्व [E] दिशा होगा
**जहाँ पर 180 लिखा है वही दक्षिण [S] दिशा होगा
**जहाँ पर 270 लिखा है वही पश्चिम [W] दिशा होगा
**जहाँ पर 45 लिखा है वही इशान [NE] दिशा होगा
**जहाँ पर 135 लिखा है वही आग्नेय [SE] दिशा होगा
**जहाँ पर 225 लिखा है वही नेऋत्य [SW] दिशा होगा
**जहाँ पर 315 लिखा है वही वायव्य [NW] दिशा होगा

plz like this page

https://www.facebook.com/VastuPhoto

इस पेज में केवल वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित फोटो या जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं ,,,,इस पेज में वास्तु शास्त्र से सम्बन्धित वो सब जानकारी है जो आप जरुर जानना चाहेंगे

http://www.facebook.com/groups/305473562827177/

क्या आप वास्तु-शास्त्र में रूचि रखते हैं ,,,,,,,,,? क्या आप वास्तु शास्त्र सीखना चाहते हैं .......वो भी नि :शुल्क .....?क्या आप वास्तु सलाहकार हैं ,क्या इस मंच के माध्यम से वास्तु की जानकारी देना चाहते हैं ----?

Mob--8878168080

Monday, June 25, 2012

Gupt Navratri Special

!! ॐ दुम दुर्गाय नमः!!
  गुप्त नवरात्री में माता की शक्ति का लाभ प्राप्त करने  के  दस उपाय 
  1.काली -      जयंती मंगला काली भद्र काली कपालिनी  !
                   दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा सुधा नमोस्तुते  !!



लम्बी आयु और बुरे ग्रहों से बचने के लिए ,मांगलिक दोष के निवारण के लिए .अकाल  मृत्यू के भय के निवारण के लिए और हर प्रकार की परेशानियों के अंत के लिए महाकाली की उपासना करना चाहिए, हकीक की माला से " ॐ क्रीम ह्रीं हुम  दक्षिणे कालिके स्वाहा "मंत्र का जप करना चाहिए इससे माँ काली प्रसन्न होती हैं ,

2. तारा -

Durga Sahashtranam

दुर्गासहस्रनामस्तोत्रम् - भगवती दुर्गा के १००० नामावली स्तोत्रं
Durga SahasraNama Stotram - 1000 Name Stotram Of Goddess.
गुप्त नवरात्र की हार्दिक बधाई - Happy Gupt Navratra

।। अथ श्री दुर्गासहस्रनामस्तोत्रम् ।।
नारद उवाच -
कुमार गुणगम्भीर देवसेनापते प्रभो ।
सर्वाभीष्टप्रदं पुंसां सर्वपापप्रणाशनम् ।। १।।
गुह्याद्गुह्यतरं स्तोत्रं भक्तिवर्धकमञ्जसा ।
मङ्गलं ग्रहपीडादिशान्तिदं वक्तुमर्हसि ।। २।।

स्कन्द उवाच -
शृणु नारद देवर्षे लोकानुग्रहकाम्यया ।
यत्पृच्छसि परं पुण्यं तत्ते वक्ष्यामि कौतुकात् ।। ३।।
माता मे लोकजननी हिमवन्नगसत्तमात् ।
मेनायां ब्रह्मवादिन्यां प्रादुर्भूता हरप्रिया ।। ४।।
महता तपसाऽऽराध्य शङ्करं लोकशङ्करम् ।
स्वमेव वल्लभं भेजे कलेव हि कलानिधिम् ।। ५।।
नगानामधिराजस्तु हिमवान् विरहातुरः ।
स्वसुतायाः परिक्षीणे वसिष्ठेन प्रबोधितः ।। ६।।
त्रिलोकजननी सेयं प्रसन्ना त्वयि पुण्यतः ।
प्रादुर्भूता सुतात्वेन तद्वियोगं शुभं त्यज ।। ७।।
बहुरूपा च दुर्गेयं बहुनाम्नी सनातनी ।
सनातनस्य जाया सा पुत्रीमोहं त्यजाधुना ।। ८।।
इति प्रबोधितः शैलः तां तुष्टाव परां शिवाम् ।
तदा प्रसन्ना सा दुर्गा पितरं प्राह नन्दिनी ।। ९।।
मत्प्रसादात्परं स्तोत्रं हृदये प्रतिभासताम् ।
तेन नाम्नां सहस्रेण पूजयन् काममाप्नुहि ।। १०।।
इत्युक्त्वान्तर्हितायां तु हृदये स्फुरितं तदा ।
नाम्नां सहस्रं दुर्गायाः पृच्छते मे यदुक्तवान् ।। ११।।
मङ्गलानां मङ्गलं तद् दुर्गानाम सहस्रकम् ।
सर्वाभीष्टप्रदां पुंसां ब्रवीम्यखिलकामदम् ।। १२।।
दुर्गादेवी समाख्याता हिमवानृषिरुच्यते ।
छन्दोनुष्टुप् जपो देव्याः प्रीतये क्रियते सदा ।। १३।।

ऋषिच्छन्दांसि – अस्य श्रीदुर्गास्तोत्रमहामन्त्रस्य । हिमवान् ऋषिः । अनुष्टुप् छन्दः । दुर्गाभगवती देवता । श्रीदुर्गाप्रसादसिद्ध्यर्थे जपे विनियोगः ।
श्रीभगवत्यै दुर्गायै नमः ।

देवीध्यानम्
ॐ ह्रीं कालाभ्राभां कटाक्षैररिकुलभयदां मौलिबद्धेन्दुरेखां
शङ्खं चक्रं कृपाणं त्रिशिखमपि करैरुद्वहन्तीं त्रिनेत्राम् ।
सिंहस्कन्धाधिरूढां त्रिभुवनमखिलं तेजसा पूरयन्तीं
ध्यायेद् दुर्गां जयाख्यां त्रिदशपरिवृतां सेवितां सिद्धिकामैः ।।

श्री जयदुर्गायै नमः ।
ॐ शिवाऽथोमा रमा शक्तिरनन्ता निष्कलाऽमला ।
शान्ता माहेश्वरी नित्या शाश्वता परमा क्षमा ।। १।।
अचिन्त्या केवलानन्ता शिवात्मा परमात्मिका ।
अनादिरव्यया शुद्धा सर्वज्ञा सर्वगाऽचला ।। २।।
एकानेकविभागस्था मायातीता सुनिर्मला ।
महामाहेश्वरी सत्या महादेवी निरञ्जना ।। ३।।
काष्ठा सर्वान्तरस्थाऽपि चिच्छक्तिश्चात्रिलालिता ।
सर्वा सर्वात्मिका विश्वा ज्योतीरूपाऽक्षराऽमृता ।। ४।।
शान्ता प्रतिष्ठा सर्वेशा निवृत्तिरमृतप्रदा ।
व्योममूर्तिर्व्योमसंस्था व्योमधाराऽच्युताऽतुला ।। ५।।
अनादिनिधनाऽमोघा कारणात्मकलाकुला ।
ऋतुप्रथमजाऽनाभिरमृतात्मसमाश्रया ।। ६।।
प्राणेश्वरप्रिया नम्या महामहिषघातिनी ।
प्राणेश्वरी प्राणरूपा प्रधानपुरुषेश्वरी ।। ७।।
सर्वशक्तिकलाऽकामा महिषेष्टविनाशिनी ।
सर्वकार्यनियन्त्री च सर्वभूतेश्वरेश्वरी ।। ८।।
अङ्गदादिधरा चैव तथा मुकुटधारिणी ।
सनातनी महानन्दाऽऽकाशयोनिस्तथेच्यते ।। ९।।
चित्प्रकाशस्वरूपा च महायोगेश्वरेश्वरी ।
महामाया सदुष्पारा मूलप्रकृतिरीशिका ।। १०।।
संसारयोनिः सकला सर्वशक्तिसमुद्भवा ।
संसारपारा दुर्वारा दुर्निरीक्षा दुरासदा ।। ११।।
प्राणशक्तिश्च सेव्या च योगिनी परमाकला ।
महाविभूतिर्दुर्दर्शा मूलप्रकृतिसम्भवा ।। १२।।
अनाद्यनन्तविभवा परार्था पुरुषारणिः ।
सर्गस्थित्यन्तकृच्चैव सुदुर्वाच्या दुरत्यया ।। १३।।
शब्दगम्या शब्दमाया शब्दाख्यानन्दविग्रहा ।
प्रधानपुरुषातीता प्रधानपुरुषात्मिका ।। १४।।
पुराणी चिन्मया पुंसामिष्टदा पुष्टिरूपिणी ।
पूतान्तरस्था कूटस्था महापुरुषसंज्ञिता ।। १५।।
जन्ममृत्युजरातीता सर्वशक्तिस्वरूपिणी ।
वाञ्छाप्रदाऽनवच्छिन्नप्रधानानुप्रवेशिनी ।। १६।।
क्षेत्रज्ञाऽचिन्त्यशक्तिस्तु प्रोच्यतेऽव्यक्तलक्षणा ।
मलापवर्जिताऽऽनादिमाया त्रितयतत्त्विका ।। १७।।
प्रीतिश्च प्रकृतिश्चैव गुहावासा तथोच्यते ।
महामाया नगोत्पन्ना तामसी च ध्रुवा तथा ।। १८।।
व्यक्ताऽव्यक्तात्मिका कृष्णा रक्ता शुक्ला ह्यकारणा ।
प्रोच्यते कार्यजननी नित्यप्रसवधर्मिणी ।। १९।।
सर्गप्रलयमुक्ता च सृष्टिस्थित्यन्तधर्मिणी ।
ब्रह्मगर्भा चतुर्विंशस्वरूपा पद्मवासिनी ।। २०।।
अच्युताह्लादिका विद्युद्ब्रह्मयोनिर्महालया ।
महालक्ष्मी समुद्भावभावितात्मामहेश्वरी ।। २१।।
महाविमानमध्यस्था महानिद्रा सकौतुका ।
सर्वार्थधारिणी सूक्ष्मा ह्यविद्धा परमार्थदा ।। २२।।
अनन्तरूपाऽनन्तार्था तथा पुरुषमोहिनी ।
अनेकानेकहस्ता च कालत्रयविवर्जिता ।। २३।।
ब्रह्मजन्मा हरप्रीता मतिर्ब्रह्मशिवात्मिका ।
ब्रह्मेशविष्णुसम्पूज्या ब्रह्माख्या ब्रह्मसंज्ञिता ।। २४।।
व्यक्ता प्रथमजा ब्राह्मी महारात्रीः प्रकीर्तिता ।
ज्ञानस्वरूपा वैराग्यरूपा ह्यैश्वर्यरूपिणी ।। २५।।
धर्मात्मिका ब्रह्ममूर्तिः प्रतिश्रुतपुमर्थिका ।
अपांयोनिः स्वयम्भूता मानसी तत्त्वसम्भवा ।। २६।।
ईश्वरस्य प्रिया प्रोक्ता शङ्करार्धशरीरिणी ।
भवानी चैव रुद्राणी महालक्ष्मीस्तथाऽम्बिका ।। २७।।
महेश्वरसमुत्पन्ना भुक्तिमुक्ति प्रदायिनी ।
सर्वेश्वरी सर्ववन्द्या नित्यमुक्ता सुमानसा ।। २८।।
महेन्द्रोपेन्द्रनमिता शाङ्करीशानुवर्तिनी ।
ईश्वरार्धासनगता माहेश्वरपतिव्रता ।। २९।।
संसारशोषिणी चैव पार्वती हिमवत्सुता ।
परमानन्ददात्री च गुणाग्र्या योगदा तथा ।। ३०।।
ज्ञानमूर्तिश्च सावित्री लक्ष्मीः श्रीः कमला तथा ।
अनन्तगुणगम्भीरा ह्युरोनीलमणिप्रभा ।। ३१।।
सरोजनिलया गङ्गा योगिध्येयाऽसुरार्दिनी ।
सरस्वती सर्वविद्या जगज्ज्येष्ठा सुमङ्गला ।। ३२।।
वाग्देवी वरदा वर्या कीर्तिः सर्वार्थसाधिका ।
वागीश्वरी ब्रह्मविद्या महाविद्या सुशोभना ।। ३३।।
ग्राह्यविद्या वेदविद्या धर्मविद्याऽऽत्मभाविता ।
स्वाहा विश्वम्भरा सिद्धिः साध्या मेधा धृतिः कृतिः ।। ३४।।
सुनीतिः संकृतिश्चैव कीर्तिता नरवाहिनी ।
पूजाविभाविनी सौम्या भोग्यभाग् भोगदायिनी ।। ३५।।
शोभावती शाङ्करी च लोला मालाविभूषिता ।
परमेष्ठिप्रिया चैव त्रिलोकीसुन्दरी माता ।। ३६।।
नन्दा सन्ध्या कामधात्री महादेवी सुसात्त्विका ।
महामहिषदर्पघ्नी पद्ममालाऽघहारिणी ।। ३७।।
विचित्रमुकुटा रामा कामदाता प्रकीर्तिता ।
पिताम्बरधरा दिव्यविभूषण विभूषिता ।। ३८।।
दिव्याख्या सोमवदना जगत्संसृष्टिवर्जिता ।
निर्यन्त्रा यन्त्रवाहस्था नन्दिनी रुद्रकालिका ।। ३९।।
आदित्यवर्णा कौमारी मयूरवरवाहिनी ।
पद्मासनगता गौरी महाकाली सुरार्चिता ।। ४०।।
अदितिर्नियता रौद्री पद्मगर्भा विवाहना ।
विरूपाक्षा केशिवाहा गुहापुरनिवासिनी ।। ४१।।
महाफलाऽनवद्याङ्गी कामरूपा सरिद्वरा ।
भास्वद्रूपा मुक्तिदात्री प्रणतक्लेशभञ्जना ।। ४२।।
कौशिकी गोमिनी रात्रिस्त्रिदशारिविनाशिनी ।
बहुरूपा सुरूपा च विरूपा रूपवर्जिता ।। ४३।।
भक्तार्तिशमना भव्या भवभावविनाशिनी ।
सर्वज्ञानपरीताङ्गी सर्वासुरविमर्दिका ।। ४४।।
पिकस्वनी सामगीता भवाङ्कनिलया प्रिया ।
दीक्षा विद्याधरी दीप्ता महेन्द्राहितपातिनी ।। ४५।।
सर्वदेवमया दक्षा समुद्रान्तरवासिनी ।
अकलङ्का निराधारा नित्यसिद्धा निरामया ।। ४६।।
कामधेनुबृहद्गर्भा धीमती मौननाशिनी ।
निःसङ्कल्पा निरातङ्का विनया विनयप्रदा ।। ४७।।
ज्वालामाला सहस्राढ्या देवदेवी मनोमया ।
सुभगा सुविशुद्धा च वसुदेवसमुद्भवा ।। ४८।।
महेन्द्रोपेन्द्रभगिनी भक्तिगम्या परावरा ।
ज्ञानज्ञेया परातीता वेदान्तविषया मतिः ।। ४९।।
दक्षिणा दाहिका दह्या सर्वभूतहृदिस्थिता ।
योगमाया विभागज्ञा महामोहा गरीयसी ।। ५०।।
सन्ध्या सर्वसमुद्भूता ब्रह्मवृक्षाश्रियाऽदितिः ।
बीजाङ्कुरसमुद्भूता महाशक्तिर्महामतिः ।। ५१।।
ख्यातिः प्रज्ञावती संज्ञा महाभोगीन्द्रशायिनी ।
हींकृतिः शङ्करी शान्तिर्गन्धर्वगणसेविता ।। ५२।।
वैश्वानरी महाशूला देवसेना भवप्रिया ।
महारात्री परानन्दा शची दुःस्वप्ननाशिनी ।। ५३।।
ईड्या जया जगद्धात्री दुर्विज्ञेया सुरूपिणी ।
गुहाम्बिका गणोत्पन्ना महापीठा मरुत्सुता ।। ५४।।
हव्यवाहा भवानन्दा जगद्योनिः प्रकीर्तिता ।
जगन्माता जगन्मृत्युर्जरातीता च बुद्धिदा ।। ५५।।
सिद्धिदात्री रत्नगर्भा रत्नगर्भाश्रया परा ।
दैत्यहन्त्री स्वेष्टदात्री मङ्गलैकसुविग्रहा ।। ५६।।
पुरुषान्तर्गता चैव समाधिस्था तपस्विनी ।
दिविस्थिता त्रिणेत्रा च सर्वेन्द्रियमनाधृतिः ।। ५७।।
सर्वभूतहृदिस्था च तथा संसारतारिणी ।
वेद्या ब्रह्मविवेद्या च महालीला प्रकीर्तिता ।। ५८।।
ब्राह्मणिबृहती ब्राह्मी ब्रह्मभूताऽघहारिणी ।
हिरण्मयी महादात्री संसारपरिवर्तिका ।। ५९।।
सुमालिनी सुरूपा च भास्विनी धारिणी तथा ।
उन्मूलिनी सर्वसभा सर्वप्रत्ययसाक्षिणी ।। ६०।।
सुसौम्या चन्द्रवदना ताण्डवासक्तमानसा ।
सत्त्वशुद्धिकरी शुद्धा मलत्रयविनाशिनी ।। ६१।।
जगत्त्त्रयी जगन्मूर्तिस्त्रिमूर्तिरमृताश्रया ।
विमानस्था विशोका च शोकनाशिन्यनाहता ।। ६२।।
हेमकुण्डलिनी काली पद्मवासा सनातनी ।
सदाकीर्तिः सर्वभूतशया देवी सतांप्रिया ।। ६३।।
ब्रह्ममूर्तिकला चैव कृत्तिका कञ्जमालिनी ।
व्योमकेशा क्रियाशक्तिरिच्छाशक्तिः परागतिः ।। ६४।।
क्षोभिका खण्डिकाभेद्या भेदाभेदविवर्जिता ।
अभिन्ना भिन्नसंस्थाना वशिनी वंशधारिणी ।। ६५।।
गुह्यशक्तिर्गुह्यतत्त्वा सर्वदा सर्वतोमुखी ।
भगिनी च निराधारा निराहारा प्रकीर्तिता ।। ६६।।
निरङ्कुशपदोद्भूता चक्रहस्ता विशोधिका ।
स्रग्विणी पद्मसम्भेदकारिणी परिकीर्तिता ।। ६७।।
परावरविधानज्ञा महापुरुषपूर्वजा ।
परावरज्ञा विद्या च विद्युज्जिह्वा जिताश्रया ।। ६८।।
विद्यामयी सहस्राक्षी सहस्रवदनात्मजा ।
सहस्ररश्मिःसत्वस्था महेश्वरपदाश्रया ।। ६९।।
ज्वालिनी सन्मया व्याप्ता चिन्मया पद्मभेदिका ।
महाश्रया महामन्त्रा महादेवमनोरमा ।। ७०।।
व्योमलक्ष्मीः सिंहरथा चेकितानाऽमितप्रभा ।
विश्वेश्वरी भगवती सकला कालहारिणी ।। ७१।।
सर्ववेद्या सर्वभद्रा गुह्या दूढा गुहारणी ।
प्रलया योगधात्री च गङ्गा विश्वेश्वरी तथा ।। ७२।।
कामदा कनका कान्ता कञ्जगर्भप्रभा तथा ।
पुण्यदा कालकेशा च भोक्त्त्री पुष्करिणी तथा ।। ७३।।
सुरेश्वरी भूतिदात्री भूतिभूषा प्रकीर्तिता ।
पञ्चब्रह्मसमुत्पन्ना परमार्थाऽर्थविग्रहा ।। ७४।।
वर्णोदया भानुमूर्तिर्वाग्विज्ञेया मनोजवा ।
मनोहरा महोरस्का तामसी वेदरूपिणी ।। ७५।।
वेदशक्तिर्वेदमाता वेदविद्याप्रकाशिनी ।
योगेश्वरेश्वरी माया महाशक्तिर्महामयी ।। ७६।।
विश्वान्तःस्था वियन्मूर्तिर्भार्गवी सुरसुन्दरी ।
सुरभिर्नन्दिनी विद्या नन्दगोपतनूद्भवा ।। ७७।।
भारती परमानन्दा परावरविभेदिका ।
सर्वप्रहरणोपेता काम्या कामेश्वरेश्वरी ।। ७८।।
अनन्तानन्दविभवा हृल्लेखा कनकप्रभा ।
कूष्माण्डा धनरत्नाढ्या सुगन्धा गन्धदायिनी ।। ७९।।
त्रिविक्रमपदोद्भूता चतुरास्या शिवोदया ।
सुदुर्लभा धनाध्यक्षा धन्या पिङ्गललोचना ।। ८०।।
शान्ता प्रभास्वरूपा च पङ्कजायतलोचना ।
इन्द्राक्षी हृदयान्तःस्था शिवा माता च सत्क्रिया ।। ८१।।
गिरिजा च सुगूढा च नित्यपुष्टा निरन्तरा ।
दुर्गा कात्यायनी चण्डी चन्द्रिका कान्तविग्रहा ।। ८२।।
हिरण्यवर्णा जगती जगद्यन्त्रप्रवर्तिका ।
मन्दराद्रिनिवासा च शारदा स्वर्णमालिनी ।। ८३।।
रत्नमाला रत्नगर्भा व्युष्टिर्विश्वप्रमाथिनी ।
पद्मानन्दा पद्मनिभा नित्यपुष्टा कृतोद्भवा ।। ८४।।
नारायणी दुष्टशिक्षा सूर्यमाता वृषप्रिया ।
महेन्द्रभगिनी सत्या सत्यभाषा सुकोमला ।। ८५।।
वामा च पञ्चतपसा

Wednesday, June 20, 2012

Gupt Navratri Begins Today

                                                                               गुप्त नवरात्रि 
वर्ष में पड़ने वाली चार नवरात्रियाँ वासंतिक, आषाढ़ीय, शारदीय, माघीय है । 20-06-2012 से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रही है (आषाढ़ में दूसरी नवरात्रि होती है। ) यह नवरात्रि बहुत ही फलदायक है । गुप्त नवरात्रि जगतजननी दुर्गा की उपासना से शक्ति और मनोरथ सिद्धि का विशेष काल माना गया है।

1. जीवनसाथी से अनबन : - मंत्र : - 
सब नर करहिं परस्पर प्रीति।
चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।
मंत्र को पढ़ते हुए 108 बार अग्नि में घी से आहुतियां दें। इससे यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा। अब नित्य सुबह उठकर पूजा के समय इस मंत्र को 21 बार पढ़ें।

2. बच्चे को नजर : - गुप्त नवरात्रि के दौरान हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और दाहिने पैर का सिंदूर बच्चे के मस्तक पर लगाएं।


3. नौकरी : - भैरवजी के मंदिर जाकर प्रार्थना करें व नैवेद्य चढ़ाएं। नौकरी से संबंधित सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।


4. धन लाभ : - 9 दिनों तक पीपल के पत्ते पर राम लिखकर तथा कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।


5. मंगल कामना : - पूजा में लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल चुनरी चढ़ाकर फल या चना-गुड़ का भोग लगाएं। धूप व दीप जलाकर माता के नीचे लिखे मंत्र का नौ दिन 108 बार जप करना है :- सर्व मंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके । शरण्ये त्र्यंबके गौरि नारायणि नमोस्तुते।। (मंत्र जप के बाद देवी की आरती करें और कामना करते हुए अपनी समस्याओं को दूर करने के लिये मन ही मन देवी से प्रार्थना करें। )


6. रोगनाश के लिये : - मंत्र : ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। मंत्र का यथसंभव 108 बार जप सभी गंभीर बीमारियों का भी अंत करता है। घर-परिवार रोगमुक्त होता है। (मंत्र जप के बाद देवी की आरती करें)


7. विवाह में बाधा : - शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी पूजा-अर्चना करने के पश्चात निम्न मंत्र का 5 माला जप करें – मंत्र : ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय,
पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।

8. गृहक्लेश : - रोज सुबह-शाम यदि घर में शंख बजाया जाए अथवा गायत्री मंत्र का जप करें ।


9. परिजनों के मध्य अशांति : - निम्न मंत्र को स्फटिक की माला से भगवान राम और माता सीता के सम्मुख तीन माला जपें। इसके बाद अंतिम नवरात्र को इस मंत्र का उच्चारण करते हुए 11 बार घी से अग्नि में आहुति प्रदान करें। भगवान को खीर का भोग लगाएं । मंत्र : जब ते राम ब्याहि घर आए। नित नव मंगल मोद बधाए।।


10. माता को प्रसन्न करें : - यदि माता जगदंबिका को आम अथवा गन्ने के रस से स्नान करवाया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। दूध से स्नान करवाया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है।